बुधवार, 1 अप्रैल 2015

जो कहा उससे बाहर जाकर

जो तेरी बातों का बुरा मान जाते तो भी एक बात होती
होती है रोज मगर बात-बात में भी एक बात नहीं होती

जुबान से निकले अपने कान तक न लौटे बात नहीं होती
तेरी क्या, काश जिंदगी में कभी मन की बात सुनी होती

जो कहा उससे बाहर जाकर तुम ने मेरी बात सुनी होती
शब्दों के जाल में फँसी मछली की तरह जो बात न होती

आलू के किसान की अपनी मिट्टी से, हुई कोई बात होती
खुशफहमी और होती, खुदकुशी की कोई बात नहीं होती

खेत से, फसल से, जो थोड़ी-सी भी हुई कोई बात होती
खेती भी तेरे फलसफे में सिर्फ शब्द नहीं कोई बात होती

सिझे दानों से ही मुखातिब रहे बाली से कोई बात होती
कद्र थाली की ठीक, बाली की भी थोड़ी कोई बात होती

1 टिप्पणी: